नई दिल्ली– उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना कराई जाएगी। तीनों राज्यों में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तीनों राज्यों में 60 सदस्यीय विधानसभा हैं। त्रिपुरा में 16 फरवरी को 60 सीटों के लिए चुनाव कराए गए थे, जबकि मेघालय और नागालैंड में 59-59 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव हुए थे।त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के उमाकांता एकेडमी कॉम्प्लेक्स में मतगणना केंद्र बनाया गया है। यहां सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुबह आट बजे मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) सिभी चक्रवर्ती साधु ने कहा कि शिलांग के पोलो ग्राउंड में 14 विधानसभा सीटों के मतों की गिनती होगी। सुबह आठ बजे पोस्ट बैलट की गिनती शुरू होगी। जबकि सुबह 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती की जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई है। सिर्फ अधिकृत लोगों को ही काउंटिंग हॉल के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। काउंटिंग स्टाफ और पर्यवेक्षक ही अंदर जा सकेंगे। नागालैंड में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह आठ से वोटों की गिनती शुरू होगी। यहां मतगणना केंद्रों पर बड़े पैमाने पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।