वाराणसी– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को काशीवासियों को विकास की 28 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें नौ परियोजनाएं की शामिल हैं। 19 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। इसमें बाबतपुर एयरपोर्ट पर एटीसी भवन, सारनाथ में नई सीएचसी, राजघाट प्राथमिक विद्यालय, पीएसी में मल्टीपरपज हाॅल सहित अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। लोकार्पण के साथ ही अगले दिन यानी शनिवार से ही सुविधाएं जनता को मिलने लगेंगी।
सारनाथ सीएचसी पर अस्पताल जैसी सुविधाएं
तथागत की उपदेश स्थली सारनाथ पर बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अस्पताल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। 6.73 करोड़ से बनी 30 बेड वाली इस सीएचसी में नियमित ओपीडी के साथ ही जांच की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि पैथालॉजी, डिलीवरी, अल्ट्डासाउंड, एक्सरे, नेत्र रोग विभाग, जनरल सर्जरी, हडडी रोग के मरीजों के लिए चिकित्सकों स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने वाले मरीजों से बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने दौरे के दौरान चित्रकूट में नि:शुल्क ऑपरेशन कराकर लौटने वाले मरीजों से बात करेंगे। इसके लिए पांच मरीजों का चयन किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री इनसे बात करके चित्रकूट में ऑपरेशन के दौरान मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लेंगे।
पीएम की सभा में मौजूद रहेंगे बुद्धिजीवी
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में होने वाली सभा में करीब बीस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। इसमें विशेष रुप से 50 बुद्धिजीवियों को भी आमंत्रित किया गया है। सभा में अगली लाइन में इन बुद्धिजीवियों को बैठाया जाएगा।
सभा स्थल, अस्पतालों में सेफ हाउस, मुस्तैद रहेंगी टीमें
संस्कृत विश्वविद्यालय, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के साथ ही जिला अस्पताल, मंडलीय अस्पताल, बीएचयू अस्पताल के साथ ही कुछ निजी अस्पतालों में सेफ हाउस भी बनाए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि सेफ हाउस में स्वास्थ्य विभाग की टीमें मुस्तैद रहेंगी। डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के साथ भी टीम रहेगी। वाराणसी के साथ ही गाजीपुर, चंदौली से भी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है।
ये हैं विकास परियोजनाएं…
लोकार्पण (187.17 करोड़ की विकास परियोजनाएं)
. 28.23 करोड़: लाल बहादर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नया एटीसी टॉवर एवं टेक्निकल ब्लॉक।
- 19.49 करोड़ ट्रांस वरुणा क्षेत्र की पेयजल परियोजना।
- 15.78 करोड़: औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण।
- 17.24 करोड़: भेलूपुर स्थित जल संस्थान परिसर में दो मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट।
- 5.89 करोड़: कोनिया पंपिंग स्टेशन पर 0.8 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट।
- 13.32 करोड़: स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सड़कों का सुधार व मरम्मत कार्य फेज-2
- 2.99 करोड़ स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजघाट प्राथमिक विद्यालय का पुनर्विकास
- 1.84 करोड़ स्मार्ट सिटी मिशन के तहत महमूरगंज कपोजिट विद्यालय का पुर्नविकास
- 2.86 करोड़ स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पार्कों, कुंड का सौंदर्यीकरण, विकास
- 2.64 करोड़: 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर में 300 व्यक्तियों की क्षमता के मल्टीपरपज हॉल का निर्माण।
- 1.3 करोड़: पुलिस लाइन में जलापूर्ति का कार्य।
- 1.33 करोड़: फूलपुर में बैरक व विवेचना कक्ष।
- 1.16 करोड़: बड़ागांव में बैरक व विवेचना कक्ष का निर्माण।
- 9 करोड़ करोड़: सर्किट हाउस परिसर में अतिरिक्त भवन का निर्माण।
- 6.73 करोड़- सारनाथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण।
- 4.94 करोड़: औद्योगिक क्षेत्र चांदपुर-महेशपुर में अवस्थापना व सुंदरीकरण का कार्य।
- 3.08 करोड़: शहर में तीन अंतरगृही परिक्रमा पथ का पुर्निविकास।
- 2.86 करोड़: सामने घाट के पास लठिया ड्रेन पर बाढ़ सुरक्षा के लिए फ्लिपर गेट का निर्माण।
- 46.49 करोड़ जल जीवन मिशन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण पाइप पेयजल कार्यक्रम के तहत 19 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं का निर्माण
शिलान्यास (1592.49 करोड़ की परियोजनाएं)
- 644.49 करोड़: कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक यात्री रोपवे ट्रांसपोर्ट सिस्टम का निर्माण।
- 308.09 करोड़: नमामि गंगे परियोजना के तहत भगवानपुर में 55 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण।
- 206.92 करोड़: सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम का विकास व आधुनिकीकरण फेज-2 और 3।
- 194.62 करोड़: ग्राम इसरवार सेवापुरी में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के बॉटलिंग प्लांट की स्थापना।
- 186.72 करोड़: ग्रामीण क्षेत्र की 59 पेयजल परियोजनाओं की शुरूआत।
- 45 करोड़: आईआईटी बीएचयू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन मशीन टूल्स डिजाइन की स्थापना।
- 2.16 करोड़: काशी विद्यापीठ ब्लॉक के भरथरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण।
- 3.05 करोड़: 30 डबल साइडेड एलईडी बैकलिट यूनिपोल लगेंगे
- 0.99 लाख: गंगा घाट पर चेजिंग रूम युक्त फ्लोटिंग जेटी का निर्माण।