प्रयागराज: यूपी में निकाय चुनाव प्रचार इस वक्त अपने चरम पर है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज और झांसी में रैली करने जा रहे हैं। माफिया अतीक के खात्में के बाद पहली बार प्रयागराज दौरे पर होंगे। सीएम योगी लूकरगंज में सुबह 11 बजे सभा करेंगे वहीं दोपहर सवा एक बजे सीएम योगी झांसी के क्राफ्ट मेला मैदान में रैली को संबोधित करेंगे।
यूपी के माफियाओं को मिट्टी में मिला देने का वादा करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ आज उसी प्रयागराज में पहुंच रहे हैं जहां 17 दिन पहले माफिया मिट्टी में मिल गया है। सीएम योगी उसी धूमनगंज इलाके से महज 6 किलोमीटर दूर लूकरगंज में एक बार फिर यूपी के बचे माफियाओं को चुनौती देंगे।