हरिद्वार- आज शुक्रवार को दो दिन के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व चीला के गेट सैलानियों के खोल दिए जाएंगे। जिससे सैलानी चीला के जंगलों में जानवरों का दीदार कर सकेंगे। हाथियों का संघर्ष भी समाप्त हो गया है। ऐसे में जंगल सफारी करने वाले पर्यटकों को कोई खतरा भी नहीं रहेगा।
चीला रेंज में जंगल सफारी करने वाले जिप्सी संचालकों में आपसी विवाद और दो हाथियों का संघर्ष चल रहा था। इसके चलते डायरेक्टर साकेत बुड़ौला की ओर से अग्रिम आदेश तक चीला के गेट जंगल सफारी के लिए बंद कर दिए गए थे। जिससे जंगल सफारी के लिए आने वाले पर्यटक दो दिन से चीला गेट से मायूस होकर लौट रहे थे। डायरेक्टर ने शुक्रवार से फिर से चीला के गेट खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं।राजाजी टाइगर रिजर्व के नियमों का उल्लंघन करने का यदि किसी ने प्रयास किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।