बारिश से प्रदेश के नदी नाले उफान पर,जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति

देहरादून – उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के नदी नाले उफान पर हैं। लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। प्रदेश में भूस्खलन से तबाही सा मंजर देखने को मिल रहा है। नेशनल हाईवे पर पत्थर गिरने से बार-बार यातायात प्रभावित हो रहा है। उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है। गुरुवार को मौसम विभाग ने छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मैदान से लेकर पहाड़ों में बारिश हो रही है। इस बारिश से जहां नदियों का जलस्तर बढ़ गया है तो वहीं शहरों में जलभराव की समस्या भी हो गई है।

उफान पर नदियां

एनएच पर बरसाती गदेरे के उफान पर आने के कारण वहां संचालन में परेशानी हो रही है। अन्य नदियों का भी जलस्तर बढ़ गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।

छह जिलों में अलर्ट

प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में बौछारों और भारी वर्षा का दौर जारी है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा रहेगा। देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।

 

, ,

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *