पौड़ी – कोटद्वार नगर के प्रमुख व्यवसायी गौरव भाटिया की सुपुत्री माल्या भाटिया को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। मान्या भाटिया ने अमेरिका में आयोजित होने वाली वर्ल्ड स्कालर कप चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें सम्मानित किया। मान्या भाटिया का सपना आगे चलकर डॉक्टर बनने का है। क्योंकि उसके शहर कोटद्वार में मेडिकल की इतनी अच्छी सुविधा नहीं है, जिस कारण लोगों कों अपने इलाज कें लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता है। मान्या के सपनों को उड़ान देने वाले उसके पिता गौरव भाटिया भी चाहतें है कि उनकी बेटी आने वाले समय में अपने शहर के साथ-साथ अपने प्रदेश का भी खूब नाम रोशन करें, ताकि दूसरी बेटियों को उससे प्रेरणा मिलें और वह भी घर से बाहर निकल कर अपने कैरियर को बुलंदियों तक पहुंचा सकें।
बता दें, स्कूल की 9 अन्य छात्राओं ने वर्ल्ड स्कॉलर्स कप दोहा ग्लोबल राउंड प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें कोटद्वार नगर के प्रमुख व्यवासायी गौरव भाटिया उर्फ (बंटी भाई) की सुपुत्री मान्या भाटिया ने 6 मैडल जीत कर येल यूनिवर्सिटी यूएसए के अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया। इसके अलावा उत्तराखण्ड में पढ़ने वाली 9 अन्य छात्राओं ने भी इस प्रतियोगिता के अगले राउंड के लिये क्वालीफाई किया। इनमें उत्तराखण्ड राज्य की दो छात्राएं हैं। पौड़ी जिले से मान्या भाटिया व रुद्रपुर से एक छात्रा ने क्वालीफाई किया है। जल्द ही इन सभी छात्राओं को फाइनल राउंड में येल यूनिवर्सिटी USA में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।