देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में “कंप्यूटर ऑन व्हील्स वाहन” को हरी झंडी दिखाई। इस वाहन के माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले जिन बच्चों के पास इंटरनेट और अन्य सुविधाओं का अभाव है उन्हें कम्प्यूटर व इंटरनेट तकनीक से संबंधित विषयों में प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही बच्चों को इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और रिसर्च के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।हमारी सरकार प्रदेश के नौनिहालों के सर्वांगीण विकास एवं उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु संकल्पबद्ध है।