नोएडा – पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने पूरे परिवार के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में वह लखनऊ मोंटेसरी स्कूल में वोट डालने पहुंचे।उरई के जालौन गरौठा भोगनीपुर लोकसभा सीट के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। जिसमें लोग बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं। सुबह से ही महिलाओं और बुजुर्गों की भीड़ देखने को मिली। लोग सारे काम छोड़कर मतदान के लिए लाइनों में नजर आ रहे हैं। हालांकि कई जगह सन्नाटा भी दिखा। प्रशासन के बनाए गए मॉडल बूथ पर लोग सेल्फी वह अपनी फोटो खींचते हुए भी नजर आए। शहर के मोहल्ला तूफेलपुरवा स्थित बूथ पर डीएम और एसपी ने अपना मतदान किया।