नई दिल्ली – देश की 543 लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया एक जून को पूरी हो गई थी। बीते ढाई महीने से चल रही चुनाव की प्रक्रिया के बाद अब लोगों की नजरें नतीजों पर हैं। आज लोगों का ये इंतिजार भी खत्म हो जाएगा। इस बार जहां भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार भी सरकार बनाने के लिए आश्वस्त है वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी इंडिया गठबंधन एग्जिट पोल के परिणामों के उलट नतीजों की आस कर रहे हैं।
मतगणना के दौरान या उसके बाद होने वाली किसी भी संभावित हिंसा से निपटने के लिए भी तैयारियां की गई हैं। चुनाव आयोग ने किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए सात राज्यों में केंद्रीय बलों की तैनाती की है। बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब आचार संहिता के हटने के बाद चुनाव आयोग ने सात राज्यों में केंद्रीय बलों की तैनाती की है। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना की तैयारी पर अयोध्या के IG प्रवीण कुमार ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं। CCTV लगा दिए गए हैं। सुरक्षा बलों को ब्रीफिंग कर दी गई है।किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखी जाएगी और जो कोई भी शरारत करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।