नई दिल्ली– नई दिल्ली मे मौसम विभाग ने आज के लिए भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। साथ ही हल्की बारिश हो रही है। इससे अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।कल राजधानी में लोगों की सुबह झमाझम बारिश के साथ हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। कई इलाकों में तेज बारिश तो कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। उधर, गुजरात, उत्तराखंड, मुंबई, आंध्र प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी है।उत्तराखण्ड मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज 25 जुलाई को राज्य के देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं पर तेज बारिश की संभावना है। इसलिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिले में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।