देहरादून, जनता न्यायालयों में न्याय के लिए लंबे समय तक इंतजार करने के पश्चात यदि पारित आदेश समय पर आपको प्राप्त हो पाए तो आप किस्मत वाले है , किंतु अवर न्यायालय में निर्णय सुना दिया जाए और साइट पर अपलोड हीं न हो तो क्या कहेंगे। यही हाल देहरादून के कुछ अवर न्यायालयो का है, जो निर्णय कई दिन पहले सुना दिया गया है किंतु अपलोड नहीं किए जा रहे है। इससे आम आदमी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुनाए गए आदेश की नकल जब आदमी लेने पहुंचता है तो बताया जाता है कि केस की पत्रावली ही कोर्ट से नहीं लौटी यह स्थिती अच्छी नहीं। आशा है इस पर माननीय न्यायालय संज्ञान में लेकर यथोचित कार्यवाही करेंगे ताकि आम आदमी को राहत मिले