बागेश्वर। डिग्री कॉलेज मैदान में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव व विधायक सुरेश गढिया ने नेशनल खो-खो खिलाडी साक्षी गोस्वामी को मशाल सौपकर व खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। उद्घाटन खेल के विजेताओं को खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों ने प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि सरकार खेलों में युवाओं का बेहतर भविष्य बनाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। कहा कि यहां के खेल प्रतिभाएं उत्तराखंड का गौरव बढ़ा रही हैं।
उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति राज्य सरकार गंभीरता से प्रयासरत है, जिसको हम यहां पर प्रत्यक्ष रूप से देख रहे है। विधायक सुरेश गढिया ने कहा कि खेल महाकुंभ के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिला है। कहा कि ये प्रतिभाएं भविष्य में अपनी प्रतिभा के दम पर पूरे विश्व में उत्तराखंड का मान-सम्मान बढ़ाएंगी। कहा कि खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों से सभी को प्ररेणा लेकर आगे बढना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उत्तराखंड को देव भूमि के रूप में जाना जाता है, उसी प्रकार खेल प्रतिभाओं के रूप में भी जाना जाए, यही सरकार का प्रयास है। जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने खेल महाकुंभ की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन अवसर पर आयोजित बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में गणेश सिंह, विशाल भसौडा व हषिर्त कपकोटी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड में कल्पना जोशी ने प्रथम, रूचि ने द्वितीय तो गुंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें अतिथियों द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।