रुद्रप्रयाग। आज समय 12 बजकर 25 मिनट पर अग्निशमन इकाई रुद्रप्रयाग को पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना दी गयी कि पुलिस कार्यालय परिसर के पीछे के क्षेत्र स्थित पुराने स्टोर के आस-पास के क्षेत्र में आग लग गयी है। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुद्रप्रयाग गणनाथ सिंह बिष्ट के नेतृत्व में फायर स्टेशन रतूड़ा से अग्निशमन दल पुलिस कार्यालय हेतु रवाना हुआ।
फायर स्टेशन रतूड़ा से जनपद मुख्यालय स्थित पुलिस कार्यालय परिसर में 15 मिनट के समय में अग्निशमन दल फायर टेण्डर व मिनी प्रेशर वाहन सहित पहुंचा। अग्निशमन दल द्वारा त्वरित गति से मोटर फायर इंजन एवं हौज पाइप की सहायता से भड़क रही आग पर काबू पाया गया। सम्पूर्ण अग्निशमन दल में 10 सदस्य मौजूद रहे, जिनके द्वारा स्वयं की सुरक्षा के दृष्टिगत निर्धारित वर्दी व सुरक्षा उपकरण धारण कर अपना कर्तव्य निर्वहन किया गया।
हालांकि उक्तानुसार अग्निकांड एक मॉकड्रिल के रूप में था। आयोजित हुई साप्ताहिक पुलिस परेड के अवसर पर एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने उपस्थित अग्निशमन अधिकारी को फायर मॉकड्रिल कर डेमो दिये जाने के निर्देश दिये गये थे। ताकि वास्तविक रूप से घटित होने वाले अग्निकांडों के सापेक्ष जनपद फायर सर्विस की टीम की ओर से सार्थक कार्यवाही की जा सके। आज के मॉकड्रिल में महिला फायर कार्मिकों की उपस्थिति भी रही, जिनके द्वारा भी अग्निशमन कार्य में अपना योगदान दिया गया। जनपदीय फायर सर्विस टीम के स्तर से आगामी दिवसों में भी इसी प्रकार के मॉक अभ्यास व जनपद के स्कूल कॉलेजों में अग्निशमन विषयक जागरुकता अभियान चलाये जाते रहेंगे।