राजकीय इंटर कॉलेज डोभाल वाला में आयोजित हुआ जागरूकता शिविर

देहरादून। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के आदेश अनुसार एवं सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा आज राजकीय इंटर कॉलेज डोभाल वाला देहरादून में राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा अन्य महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबरों के बारे में जागरूक किया गया।

सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं को बताया गया कि 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन आपको अपना वोटर पहचान पत्र, मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करवाने, यदि किसी के वोटर लिस्ट में नाम गलत हो तो उसे आप ठीक करवा सकते हैं इन सबके माध्यम से हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

साथ ही जिन छात्र-छात्राओ का जन्म अक्टूबर 2007 पहले से हुआ है वह अपने निर्वाचन पहचान पत्र के लिए इस दिवस को आवेदन कर सकते हैं। तत्पश्चात छात्र छात्राओ को नालसा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15 100 साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 कथा नारकोटिक्स टोल फ्री नंबर 1933 आदि नंबरों के साथ-साथ नालसा थीम सोंग ( एक मुट्ठी आसमान) का भी प्रचार एवं प्रसार किया गया। शिविर में इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री शिव प्रसाद डयूडी कॉलेज के अध्यापक गण तथा 100 छात्र-छात्राए विशेष रूप से उपस्थित रहे।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *