देहरादून, ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू जो देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में राजयोग का प्रचार प्रसार कर समाज में अग्रणी भूमिका निभा रहा है के द्वारा दिनांक 16 मार्च को रन फॉर राजयोग का अवेयरनेस कार्यक्रम “राजयोग जागरूकता दौड़” ,(मिनी मैराथन)का आयोजन कर रहा है यह लगभग 6 किलोमीटर की दूरी है। यह इवेंट ब्रह्माकुमारी के स्पोर्ट्स विंग द्वारा किया जा रहा है,तथा 16 मार्च प्रातः 6.00 डाटकाली से प्रारंभ होकर ब्रह्माकुमारीज देहरादून , 9 पंत रोड ,सुभाष नगर देहरादून में समापन होगा।
इस मिनी मैराथन का मुख्य उद्देश्य राजयोग के बढ़ावा देने के साथ-साथ समग्र स्वास्थ्य,चिंतन एवं चेतना को को बढ़ाना है साथ ही समाज का अधिकांश वर्ग जो डिप्रेशन का शिकार है ,को राजयोग द्वारा बाहर निकलना है।
https://forms.gle/c1EL3rdxYHZFud7z9
ब्रह्माकुमारी का स्पोर्ट्स विंग पहले भी इस तरह की मैराथन, साइकिलिंग, मोटरबाइक एवं ट्रैकिंग का आयोजन कर चुका है ,इसी के अंतर्गत अब यह 6 किलोमीटर दूरी की मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन हो रहा है । ज्ञात रहे की ब्रह्माकुमारी विश्व में 145 देशों में राजयोग के प्रचार प्रसार हेतु कार्यरत है और पूरे विश्व में उनके कार्यों को सराहा जा रहा है