देवभूमि पत्रकार यूनियन ने मनाया रंगारंग होली मिलन समारोह

देहरादून। होली का त्यौहार भारतीय जीवन मूल्यों की सशक्त पहचान है । यह त्यौहार शांति, एकता और सद्भाव की प्रेरणा देता है।उक्त विचार आज रेसकोर्स स्थित जनतंत्र टी वी के कार्यालय पर देवभूमि पत्रकार यूनियन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि डी.डी.मित्तल, सदस्य, पत्रकार कल्याण कोष/मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति, उत्तराखंड ने व्यक्त करते हुए कहे। उन्होंने पत्रकार बंधुओं को होली की शुभ कामनाएं दी।

समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीपार्चन, माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना से हुआ। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि होली के त्यौहार की लोगों को एक लंबे समय से इंतजार रहती है। ये त्यौहार उमंग, उल्लास व नई चेतना का अहसास कराता है।

जनतंत्र टीवी स्टेट हेड सुरेन्द्र सिंह ढाका, जी न्यूज के प्रभारी राम अनुज ने होली के त्यौहार को सभी लोगों को नई चेतना, व मस्ती व उमंग से सराबोर करने वाला बताया।

यूनियन के प्रदेश महासचिव डॉ. वी.डी.शर्मा ने कहा कि कुछ छद्म सेक्युलर लोग एक योजना के तहत होली के त्यौहार को बुराइयों का प्रतीक बताते हैं, जबकि सनातन धर्म का यह त्यौहार भारतीय संस्कृति को श्रेष्ठ एवं साम्प्रदायिक एकता को स्थापित करने का संदेश देता है।

इनके अतिरिक्त विजय जायसवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, एस.एन.उपाध्याय, शशिकांत मिश्रा, राजेश भटनागर, दीपक धीमान, सूर्यप्रकाश भट्ट, दीपक गुलानी, हरीश खनेडा, नवीन जोशी, रजत शर्मा, अनुज अवस्थी, प्रमोद खंडूरी, विनोद पोखरियाल, ने होली के अविस्मरणीय किस्सों को साझा किया।

यूनियन की जिला इकाई देहरादून द्वारा नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया। समारोह में उपस्थित पत्रकार बंधुओं ने परस्पर गुलाल लगाकर होली का पर्व मनाया।

यूनियन के जिलाध्यक्ष हरीश खनेडा, जिला महासचिव नवीन जोशी व कोषाध्यक्ष रजत शर्मा व कार्यकारिणी ने सभी अभ्यागतों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन हितेश शर्मा ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राजकुमार छाबड़ा, राज तिवारी, आशीष डोभाल, प्रदीप भंडारी, पीटर जोन, भरत पाठक, राकेश शर्मा, नीरज भारद्वाज, विकास कुमार आदि उपस्थित थे ।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *