अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह का गोपेश्वर में उत्साहपूर्ण समापन

चमोली। अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह, जो देशभर में 14 से 20 अप्रैल तक मनाया गया, का समापन जनपद चमोली में उत्साह और जागरूकता संदेशों के साथ हुआ। इस वर्ष का सुरक्षा सप्ताह “UNITE TO LIGNITE A FIRE SAFE INDIA” (एकजुट हो अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें) की थीम पर केंद्रित था।
यह आयोजन अग्निशमन एवं आपात मुख्यालय देहरादून से प्राप्त निर्देशों तथा जनपद चमोली के पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार के आदेशों के अनुपालन में फायर स्टेशन गोपेश्वर व ज्योतिर्मठ प्रांगण में संपन्न हुआ। समापन समारोह में फायर स्टेशन पर तैनात समस्त कर्मचारियों द्वारा सर्वप्रथम योग अभ्यास किया गया। इस दौरान “स्वस्थ शरीर स्वस्थ तन स्वस्थ राष्ट्र को जन्म देता है, करो योग रहो निरोग” का संदेश दिया गया, जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करता है।

योग के उपरांत, स्टेशन प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया। इसके साथ ही, स्टेशन परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम के अगले चरण में, फायर सर्विस के वाहनों को शहर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार और आम जनता को जागरूक करने हेतु रवाना किया गया। इस दौरान, वाहन चालकों एवं आम जनमानस से विशेष रूप से यह अनुरोध किया गया कि अग्नि दुर्घटना के समय अग्निशमन उपकरणों और वाहनों को घटनास्थल तक शीघ्रता से पहुंचाने में मदद करें। उन्हें यह समझाया गया कि किसी भी अग्नि दुर्घटना की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया (रिस्पांस) देना और समय पर घटनास्थल पर पहुंचना जीवन एवं संपत्ति की सुरक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग द्वारा वर्ष भर लगातार जनजागरण कार्यक्रम चलाए जाते हैं ताकि लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति सचेत किया जा सके। हालाँकि 20 अप्रैल तक आयोजित इस विशेष सप्ताह के कार्यक्रमों का अपना एक विशिष्ट महत्व होता है, जो राष्ट्रव्यापी स्तर पर अग्नि सुरक्षा के संदेश को बल देता है और नागरिकों को इस महत्वपूर्ण विषय के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करता है।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *