जयपुर – राजस्थान में सोमवार तड़के सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हादसा दौसा के कलेक्ट्रेट सर्किल के पास हुआ है, जहां एक यात्री बस अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई। बता दें, बस पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरी थी। पुलिस का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
एडीएम दौसा राजकुमार कासवा ने बताया कि हादसे के बाद 28 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। फिलहाल, बाकी 24 घायलों का इलाज किया जा रहा है।हादसे के बाद डीएम सहित कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एक अधिकारी ने बताया कि हादसा नेशनल हाईवे-21 पर हुआ है। हादसे के कारण ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया है।