देहरादून : कचहरी परिसर स्थित आई एम ए ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य गुरिंदर सिंह, पीसीआई मेंबर एलसी भारतीय,पीसीआई मेंबर श्याम सिंह पंवार,पूर्व पीसीआई एवम प्रेस मान्यता समिति के सदस्य अशोक नवरतन, व अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया इस मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष गुरिंदर सिंह ने कहा की हमारे सामने अनगिनत चुनौतियां है। सरकार का रवैया भी अखबारों के प्रति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा अपनी लड़ाई हमें खुद ही लड़नी होगी।पीसीआई मेंबर एलसी भारतीय ने कहा की अखबारों ने कल की सहायता से कई क्रांतियां लाई। गरीबों,अहसायों और पीड़ितों की लड़ाई बिना किसी सत्ता के अपने बलों पर लड़ी हैं।आगे भी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा अभी प्रिंट मीडिया का दौर गया नही है प्रिंट मीडिया लोगो की शक्ति है उनकी ढाल है। अखबारों में छपी न्यूज की कटिंग को ले वे अपनी बात रखने में समर्थ होते हैं। पीसीआई के पूर्व सदस्य एवम मान्यता समिति के सदस्य अशोक कुमार नवरतन ने कहा की सरकार विद्वेष फैला रही है अखबारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।विज्ञापन न देकर अखबारों को खत्म कर देना चाहती है। लेकिन हम घबराना नहीं है। सरकारें आती है और जाती हैं। यूपी स्टेट महा सचिव नीरज कुमार गुप्ता की प्रेस मान्यता होने पर उनका स्वागत भी किया गया। डॉo संतोष गुप्ता, मुर्तजा इकबाल, उमेश लव, सुहैल खान एवं वैभव पौरव,परवेज नाजिम, मोहम्मद जान तुर्की द्वारा माल्यार्पण वेज लगाकर स्वागत किया गया। फेडरेशन के पदाधिकारियों स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सुधीर पांडा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रिंट मीडिया के सामने अनगिनत चुनौतियां है जिसका मुकाबला एकजुट होकर ही किया जा सकता है। पांडा ने कहा कि सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दौर में छोटे एवं मध्यम समाचार पत्रों के संपादक निराश ना हो क्योंकि प्रिंट मीडिया का प्रभाव पूर्व में भी था आज भी है और निकट भविष्य में भी रहेगा लेकिन चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए हमें एक जुटता का परिचय देना है तभी हमारी समस्याओं का समाधान संभव है वक्ताओं का कहना था कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जो समाचार प्रसारित किया जाता है उसका इतना प्रभाव नहीं होता वही समाचार जब समाचार पत्रों में प्रकाशित होता है तो वह प्रभावशाली हो जाता है और लोग अखबार को रिकॉर्ड के तौर पर संभाल कर रखते हैं वक्ताओं के कहने का तात्पर्य रहा कि प्रकाशन का मुकाबला प्रसारण नहीं कर सकता।ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़ पेपर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ जाफरी विक्रांत,पी सीआई के सदस डॉo एल सी भारतीया , पीसीआइ सदस्य श्याम सिंह पंवार, राष्ट्रीय महासचिव अशोक कुमार नवरतन , मुर्तजा इकबाल एवं उमेश लव ने भी संबोधित किया।कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरिंदर सिंह ने की एवं संचालन आवरण अग्रवाल एवं प्रदेश महासचिव नीरज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।इस दौरान बिजनौर से अर्चना चौधरी, लखनऊ से मंजू श्रीवास्तव, देहरादून से दिनेश शक्ति तिरखा,, उत्तराखंड मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन कोष के सदस्य डी, डी मित्तल, फेडरेशन के उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, विजेन्द्र गोस्वामी, मोहम्मद हफीजुल्लाह खान, विजय सूद, मेरठ से मकान मंगल, संजीव नवरतन सहित मोहम्मद जान तुर्की, मजहर ज़ीशान , उज्जवल कुमार, अंकित चौहान, परवेज नाजिम , मिर्जा अलीम बैग, वैभवपौरव, संजीव कुमार , सुहेल खान एवं अमान वारसी सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।