बहराइच – सोमवार की देर रात बहराइच में एक और भेड़िया पकड़ा गया। वन विभाग द्वारा अब तक पांच भेड़िए यहां पकड़े जा चुके हैं। सोमवार के देर रात सर्च अभियान के दौरान सिसैया चूड़ामणि गांव में वन विभाग की टीम को एक आदमखोर भेड़िए को पकड़ने में सफलता मिली। इसी गांव में कुछ दिन पहले भेड़िया ने एक बच्चे को मार में दिया था।बता दे की महसी तहसील क्षेत्र के करीब 50 से अधिक गांव में 2 महीने से अधिक समय से भेड़िया के दहशत कायम है। इससे अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है करीब 43 लोग घायल हो चुके हैं। वन विभाग द्वारा अब तक पांच भेड़िया पकड़े गए हैं। जिसमें एक की मौत हो गई है दो भेड़िया लखनऊ चिड़ियाघर में जबकि एक गोरखपुर चिड़ियाघर में है। अब पकड़ा गया पांचवा भेड़िया बीती रात वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। इसे भी जल्दी किसी चिड़ियाघर में भेजा जाएगा। फिलहाल वन विभाग की टीम वीडियो को लेकर बहराइच ट्रेन कार्यालय पहुंच रही है। इससे लोगो को काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।