मिनी मैराथन आयोजन में धावक खिलाड़ियों को ब्रह्माकुमारीज ने दिए मैडल!

देहरादून- राजयोग जागरुकता दौड़ के लिए ब्रह्माकुमारीज देहरादून ने राजपुर सेवा केंद्र पर मिनी मैराथन आयोजन के दौरान सैकड़ो धावक खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें मैडल पहनाकर सम्मानित किया।

खेल संस्थान पुणे के मुख्य प्रशिक्षक रहे,अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलक खिलाड़ी कैप्टन प्रदीप कुमार गुरंग,भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी,मास्टर एथलीट श्रीगोपाल नारसन, सुप्रसिद्ध योगा कोच बहन साधना जी, ब्रिगेडियर विक्रम सिंह जी( बॉक्सिंग रेफरी और जज),बी के डॉ जगवीर सिंह ( राष्ट्रीय संयोजक खेल प्रभाग, ब्रह्माकुमारीज, माउंट आबू) ने मिनी मैराथन में अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई |

ब्रिगेडियर विक्रम सिंह जी ,ब्रह्माकुमारीज खेल प्रभाग के राष्ट्रीय समन्वयक बीके जगबीर सिंह ने खिलाड़ियों से बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए राजयोग प्रशिक्षण लेकर एकाग्रचित्त का अभ्यास करने की अपील की।

भाजपा युवामोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने इस अवसर पर कहा कि युवा शक्ति को ब्रह्माकुमारीज के सामाजिक चेतना अभियान से जुड़कर रचनात्मक पहल करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि हमारे पास मोबाइल एक ऐसी ताकत है,जो सरकार तक बदलने की सामर्थ्य रखता है,बशर्ते इसका सार्थक उपयोग हो।उन्होंने मुख्यमंत्री जनशिकायत पोर्टल को इस दिशा में एक बड़ा माध्यम बताया।वही राजयोगिनी बहन मंजू ने सभी धावकों के जज्बे की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरुस्कृत किये जाने पर बधाई दी।

ब्रह्माकुमारीज के खेल प्रभाग के सहयोग से मिनी मैराथन अपने आप मे एक अनूठा आयोजन कहा जा सकता है।इस मिनी मैराथन में ब्रह्माकुमारीज संस्था से जुड़े भाई बहन ही नही बल्कि बहारी खिलाडियो ने भी अपना भाग्य आजमाया।ब्रह्माकुमारीज के शिक्षा एवं अनुसंधान फाउंडेशन की खेल शाखा अपने मूल संगठन ब्रह्माकुमारीज के साथ मिलकर समाज में स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मैराथन, साइकिलिंग, मोटरबाइकिंग और ट्रैकिंग आदि आयोजन करती है।इसके उपरांत ब्रह्माकुमारीज के सुभाष नगर सेवा केंद्र पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें गढ़वाली, कुमाऊनी व अन्य सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए,साथ ही संस्था की ओर से विशिष्ट सेवाओं के लिए कई प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया।

ब्रह्माकुमारीज सबजोनल इंचार्ज राजयोगिनी मंजू दीदी,हरिद्वार सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके मीना दीदी,रुड़की सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके गीता दीदी ,राजयोगी ब्रह्माकुमार सुशील भाई ने धावक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर आध्यात्मिक शक्ति को अनुभव करने के लिय प्रेरित किया |

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *