देहरादून – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार पास प्रतिशत 87.33 रहा है। वहीं देहरादून रीजन में 80.26% छात्र पास हुए हैं।केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सुबह 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। 12वीं में इस बार 87.33 पास प्रतिशत रहा है। रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों पर मिलेगा।सीबीएसई 12वीं के नतीजे results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और digilocker.gov.in पर जारी हो गए हैं। रिजल्ट छात्र रोल नंबर, स्कूल कोड सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करके चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया हैl
ऐसे चेक करें 12वीं का रिजल्ट- सीबीएसई की दूसरी साइट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें या अकाउंट में लॉग इन करें।
-रोल नंबर या पंजीकरण संख्या दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
-10वीं, 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा।
– रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
– भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंटआउट ले लें।