नई दिल्ली – दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया। सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी जिसकी मियाद समाप्त हो गई। जेल में सरेंडर करने से पहले केजरीवाल राजघाट गए थे।इस दौरान पार्टी के कई नेता और दिल्ली के मंत्री भी उनके साथ मौजूद थे,उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी उनके साथ राजघाट गई थीं।