देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में गुरूद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने भेंट कर इस वर्ष आरम्भ हो रही हेमकुंट साहिब यात्रा के पहले जत्थे को रवाना करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने सभी को हेमकुंट साहिब यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यात्रा मार्ग पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। इस दौरान अध्यक्ष गुरूद्वारा हेमकुंट साहिब सिंह ने यात्रियों की सुविधा हेतु राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं हेतु मुख्यमंत्री का आभार जताया।