देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में राजस्व प्राप्ति के सम्बंध में बैठक लेते हुए कहा की विभागों को राजस्व प्राप्तियों के लिए प्रत्येक माह का जो लक्ष्य मिला है, सभी विभाग उस लक्ष्य को हासिल करें तभी राजस्व प्राप्ति का वार्षिक लक्ष्य हासिल कर पाएंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राजस्व लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विभागों को ऑनलाइन सिस्टम पर और अधिक कार्य करने की जरूरत है। जीएसटी से राजस्व प्राप्तियां और बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए लोगों को बिल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किये जाएं। विभागों को इसके लिए आधुनिक तकनीक के माध्यम से पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राजस्व वृद्धि के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में UPCL एवं UJVNL को राजस्व बढ़ाने की जरूरत है। बिजली चोरी को रोकने के लिए कारगर प्रयासों की जरूरत है। इसके लिए सूचना आधारित प्रणाली और विकसित करने पर ध्यान दिया जाए व राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति की समीक्षा हर माह की जाए। बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, दिलीप जावलकर, अरविन्द सिंह ह्यांकी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।