देहरादून। उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना हैं की प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण केवल हमारे लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।
इस दिशा में हमारी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आपके बहुमूल्य सहयोग की आवश्यकता है। यदि कभी भी मानव-वन्यजीव संघर्ष, जंगलों में आग, अवैध वृक्षों की कटाई, अतिक्रमण या अवैध शिकार की कोई घटना सामने आए, तो उत्तराखंड वन विभाग की हेल्पलाइन – 1926 पर तुरंत सूचना दें, ताकि इन समस्याओं से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई की जा सके।