देहरादून – श्री डी डी मित्तल एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ एक शिक्षविद के रूप में भी जाने जाते है।इनके द्वारा पूर्व में चार शैक्षिक /व्यावसायिक योग्यताएं प्राप्त की है और अब” एन डी डी वाई की फाइनल परीक्षा में पास कर एक और सफलता प्राप्त की है।आज समाज जब हाफा दाफी के दौर से गुजर रहा है ,ऐसे वक्त में युवाओँ के लिए एक मिसाल भी हैं कि पठान पाठन के लिए उम्र की कोइ सीमा नहीं हैं।