दादी ने तपस्यामय आदर्श जीवन और शिक्षाओं से लाखों लोगों को जीवन में नई दिशा दी है: तोगड़िया

 अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक व अध्यक्ष टीम के साथ पहुंचे शांतिवन

 दादी रतनमोहिनी को श्रद्धांजली अर्पित कर ट्रॉमा सेंटर, शांतिवन और सोलार का किया अवलोकन

आबूरोड। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया टीम के साथ ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय शांतिवन पहुंचे। इस दौरान सभी ने राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी के स्मृति स्तंभ पर पहुंचकर श्रद्धांजली अर्पित की। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक व अध्यक्ष (कैंसर सर्जन) डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि दादी रतनमोहिनी जी का जीवन आध्यात्मिक ऊर्जा से संपन्न लाखों लोगों के लिए योग की मिसाल था। दादी ने अपने तपस्यामय जीवन, आदर्श, मूल्यों और शिक्षाओं से लाखों लोगों को जीवन में नई दिशा दी है। लाखों युवाओं को नई राह दिखाए है।

दादी का जाना आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। हम सभी सदा आपकी दी हुई शिक्षाओं को याद रखेंगे।अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी जयंती दीदी ने सभी को राजयोग मेडिटेशन के बारे में बताया। दादी की निज सचिव बीके लीला दीदी ने टीम के सभी सदस्यों का परमात्मा का स्मृति चिंहृ देकर सम्मान किया। पीआरओ बीके कोमल ने संस्थान द्वारा की जा रही सेवाओं के बारे में बताया।  ट्रामा सेंटर का अवलोकन कर सुझाव दिए-कैंसर सर्जन डॉ. तोगड़िया ने ग्लोबल हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर आबूरोड का निरीक्षण कर डॉक्टर्स की टीम से मुलाकात की।

कैंसर के परीक्षण, जांच और इलाज के लिए जरूरी सुझाव दिए। इसके अलावा पूरी टीम ने शांतिवन के सोलार से संचालित किचिन का भी अवलोकन किया। डॉ. तोगड़िया ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ का मैनेजमेंट अद्भुत है। यहां की साफ-सफाई और व्यवस्था सराहनीय के साथ अनुकरणीय भी है। यहां के माहौल में पॉजीटिव बाइव्रेशन की आवोहवा है।अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि यहां आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। दादी को श्रद्धांजली अर्पित करने का अवसर मिला है। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के संयुक्त महामंत्री इंद्रजीत सिंह राजगुरु, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री प्रदीप गौर, जोधपुर प्रांत मंत्री पीराराम चौहान, जयपुर प्रांत अध्यक्ष सीताराम, महाराष्ट्र कोंकण प्रांत के बाला भारद्वाज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *