कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर कार्यवाही की मांग, चितई गोलू के दरबार में लगाई अर्जी

देहरादून। उत्तराखण कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव आनंद महरा ने युवाओं के संग बिनसर वन्यजीव अभयारण्य अल्मोड़ा स्थित चितई गोलू देवता मंदिर पहुंच कर न्याय के देवता गोलू देवता ( कुमाऊँनी : गोलज्यू) के दर्शन करके खून से पत्र लिखा। न्याय के देवता गोलू देव से भाजपा नेताओं को सदबुद्धि एवं कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल से इस्तीफा देने की मांग की। इस दौरान आनंद महरा का कहना था की उनकी हमारी लड़ाई पहाड़ बनाम मैदान की लड़ाई नहीं है। हमारी लड़ाई उत्तराखंड के मान-सम्मान की उत्तराखंड के स्वाभिमान की लड़ाई है। इसे पहाड़ बनाम मैदान की लड़ाई ना समझे। हमारी लड़ाई भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ है, तुच्छ पहाड़ विरोधी मानसिकता के खिलाफ हैं।

सत्र के दौरान विधानसभा में जिस प्रकार उत्तराखंड के मूल निवासी एवं पहाड़ियों को भाजपा के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा गाली दी गई, इसके विरोध मे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को उनके पद से हटाए जाने की मांग को लेकर आज दोपहर 12:30 बजे प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी आनद महरा ने अल्मोड़ा चितई गोलू मंदिर में अपने खून से पत्र लिखकर गोलू महाराज के चरणों में अर्पित किया एवं गुहार लगाई की उत्तराखंड पर्वतीय राज्य को न्याय प्रदान करे और प्रेमचंद अग्रवाल को उसके पद से तुरंत हटाया जाये। और गोलू महाराज से हमें उम्मीद है कि वह हमारे साथ न्याय करेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी आनद महरा ने कहा की हमारी लड़ाई पहाड़ बनाम मैदान की लड़ाई नहीं है, हमारी लड़ाई उत्तराखंड के मान सम्मान की उत्तराखंड के स्वाभिमान की लड़ाई है। इसे पहाड़ बनाम मैदान की लड़ाई ना समझे। हमारी लड़ाई भाजपा सरकार के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ है, तुच्छ पहाड़ विरोधी मानसिकता के खिलाफ हैं। जब तक यह भाजपा की सरकार प्रेमचंद अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री पद से नहीं हटा देती तब तक हम निरंतर सड़कों पर लड़ाई लड़ते रहेंगे और विरोध करते रहेंगे। आज इसी कड़ी में हम चितई गोलू के दरबार में अर्जी लगा रहे हैं और हमें चितई गोलू से ही उम्मीद है, क्योंकि अब इस प्रदेश में न्याय की उम्मीद और किसी से नहीं रह गई। हमें न्याय हमारे ही देवी देवता दिला सकते हैं। इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अधिवक्ता गोपाल, पंकज भैंसोड़ा, नगर अध्यक्ष एनएसयूआई अमन लटवाल, युवा नेता संतोष कुमार, मोहित बिष्ट, विजय रावत, कांग्रेस नेता शरद शाह मौजूद रहे।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *