20 फरवरी को “देहरादून चलो” का धीरेंद्र प्रताप ने किया आवाहन

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने राज्य भर के कांग्रेसजनों से कल 20 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में यू सी और कड़े भू कानून को लेकर विधानसभा पर हो रहे सत्याग्रह में शामिल होने हेतु देहरादून चलो का आवाहन किया है।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि राज्य सरकार ने यू सी सी को लागू करके राज्य को थाईलैंड बनाने की कोशिश की है। यही नहीं भू कानून को लेकर सरकार द्वारा की जा रही कसरत को ढकोसला बताते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि इस पर कानून बनाने से पहले राज्य सरकार को आंदोलन कारियों और राजनीतिक दलों से बातचीत करने के लिए सर्वदलीय सर्वपक्षीय सम्मेलन करना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है और विपक्ष के नेता यशपाल आर्य तक को सम्मानित ढंग से विधानसभा में अपना पक्ष रखने नहीं दिया जा रहा है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा राज्य बनाने वाले दिल्ली के सैकड़ो राज्य आंदोलनकारी आज भी चिन्हिकरण से वंचित है और यही नहीं उत्तराखंड मुंबई चंडीगढ़ हरियाणा उत्तर प्रदेश के भी सैकड़ो आंदोलनकारी को चिन्हिकरण से वंचित किया जा रहा है।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि आज समय आ गया कि कांग्रेसजन सड़कों पर आए और सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध करें।
उन्होंने दिल्ली की बजट की तर्ज पर उत्तराखंड में भी सरकार द्वारा लोकलुभावन बजट के सपने दिखाए जाने की बात कही परंतु जिस तरह से स्मार्ट मीटर के नाम पर राज्य भर के बिजली उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है उससे स्पष्ट है राज्य की जनता के हित सरकार के एजेंट में नहीं है और केवल परोक्ष अपरोक्ष ढंग से पैसा कमाना ही सरकार का उद्देश्य रह गया है। कल के सत्याग्रह को धीरेंद्र प्रताप ने*संघर्ष पर्व बताया और कांग्रेस जनों से इस सत्याग्रह में शामिल होकर समय दान की अपील की।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *