माउंट आबू – डा. डी डी मित्तल 26 मई,ज्ञान सरोवर (माउंट आबू) में मीडिया विंग,राज योग रिसर्च फाउन्डेशन एवं प्रजापिता बह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय,माउंट आबू ने नेशनल मीडिया कांफ्रेंस एवं रीट्रीट द्वारा सेमिनार का आयोजन किया ,इसका मुख्य विषय “नई सामाजिक व्यवस्था के लिए दृष्टि एवं मूल्य विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया ।
इसमें टॉक शो के “व्यवसायिक अनुशासन में आध्यात्मिक ज्ञान की आवश्यकता विषय पर मुझे चेयरपर्सन का कार्यभार दिया गया।इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध पत्रकार ,लेखक ,एकेडमिशियन ने भाग लिया।कार्यक्रम बहुत ही सुंदर रहा और सार्थक परिणाम भी परीलक्षित हुए।