प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया की सब समिति की शानदार बैठक संपन्न

देहरादून,विज्ञापन नीति को लेकर प्रेस काउंसिल आफ इंडिया की सब कमेटी श्री गुरिंदर सिंह सदस्य एवं संयोजक के नेतृत्व में उत्तराखंड में दिनांक 29 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक आकर बैठकर के माध्यम से पत्रकारों की समस्याओं को सुना और उसके पश्चात सूचना विभाग से बैठक की। इस कमेटी के मुख्य सदस्यों के नाम निम्न में सर्वश्री प्रोफेसर जीएस राजपूत, श्याम सिंह जी पंवार , श्रीमती आरती त्रिपाठी के अलावा गौरव खरे,संयुक्त निदेशक है। प्रोफेसर जे एस राजपूत ने वेबिनॉर के माध्यम से प्रतिभाग किया।

30 जुलाई 2024 को मीडिया सेंटर के सभागार में सभी पत्रकारों एवं प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के स्टेक होल्डर के साथ बैठक हुई,इसमें स्टेक होल्डर के रूप में इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस ऐन मीडियामेन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन सहयोगी, अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश चंद्र शुक्ल ,एवं अशोक नवरत्न ,पूर्व सदस्य प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया/राष्ट्रीय महासचिव, ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर फेडरेशन ।कार्यक्रम में श्री के डी चंदोला पूर्व सदस्य, प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया भी उपस्थित हुए। बैठक संचालन कार्यवाही प्रारंभ होने के साथ सर्वप्रथम डॉ. डी डी मित्तल राष्ट्रीय महासचिव, इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस ऐन मीडियामैन ने अपना वक्तव्य करीब आठ बिंदुओं पर प्रस्तुत किया और यह सभी बिंदु बहुत ही प्रभावशाली एवं आवश्यक बिंदु थे , अन्य वक्ताओं ने भी इन्हीं बिंदुओं पर करीब करीब अपना मंतव्य रखा।

31,जुलाई,2024 को प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के सब कमेटी की बैठक विभाग के महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी , आशीष त्रिपाठी ,अपर निदेशक सूचना, , रवि बिजारनिया उपनिदेशक एवं अन्य अधिकारियो के साथ बैठक हुई इसमें दिवस में उठाए गए सभी बिंदु पर विस्तृत वार्ता हुई और वार्ता के दौरान महानिदेशक सूचना ने कार्यवाही का भरोसा दिया ।

सब कमेटी की बैठक के पश्चात प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के स्टेक होल्डर्स की बैठक भी महानिदेशक सूचना,अपर निदेशक सूचना एवं संयुक निदेशक, उपनिदेशक सूचना के साथ हुई और इस बैठक में डॉक्टर डी डी मित्तल द्वारा ज्ञापन की एक प्रति महानिदेशक सूचना को उपलब्ध कराई तथा सभी अधिकारियों से स्टेकहोल्डर्स का परिचय कराया इसमें सर्वश्री पवन सहयोगी राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंडियन एसोसिएशनऑफ प्रेस ऐन मीडियामैन, अखिलेश चंद्र शुक्ल, अशोक नवरत्न, राष्ट्रीय महासचिव,ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर फेडरेशन थे । सभी पदाधिकारियों ने पहाड़ एवं दूर दराज के पत्रकारों की समस्याओं पर विशेष बल दिया और यह भी अनुरोध किया कि अगर आवश्यक हो तो प्रिंट मीडिया नियमावली में संशोधन करते हुए पत्रकारों को विशेष पैकेज अथवा संशोधित विज्ञापन दर दी जाए । डॉ . मित्तल ने उत्तराखंड पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की बैठक भी तथा शीघ्र आहत करने हेतु अनुरोध किया। इस पर महानिदेशक सूचना से अनुरोध किया गया तथा महानिदेशक सूचना ने सभी बिंदुओं पर कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया ।

,

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *