इंदौर –28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मीं लता मंगेशकर को गायिकी क्षेत्र में अतुल्य योगदान देने के लिए भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड सहित कई सम्मानों से नवाजा गया था।लता मंगेशकर ने पांच साल की उम्र से ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था,भारत रत्न से सम्मानित लता दीदी ने साल 1942 में अपने करियर की शुरुआत की थी।
लता मंगेशकर बचपन से सिंगर बनना चाहती थीं, उन्होंने पहली बार वसंग जोगलेकर की फिल्म ‘कीर्ती हसाल’ के लिए गाना गाया था। लता के पिता नहीं चाहते थे कि लता फिल्मों के लिए गाना गाए, इसलिए लता का गाना इस फिल्म से निकाल दिया गया। जब लता के पिता की मृत्यु हो गई तो घर की सारी जिम्मेदारी लता पर ही आ गई थीं,पैसों की तंगी की वजह से लता ने हिंदी और मराठी फिल्मों में काम करना शुरू किया। लता मंगेशकर की पहली फिल्म ‘पाहिली मंगलागौर’ साल 1942 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में लता स्नेहप्रभा प्रधान की छोटी बहन के रोल में नजर आई थी। लता मंगेशकर ने दुनियाभर की 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गाना गाए।