देहरादून – केदारनाथ धाम में बड़ी दुर्घटना हुई है जहां हेलीकॉप्टर के पिछले पंखे से ऑफिसर का सिर कट गया है। जिस कारण मौके पर उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार केदारनाथ में क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर के पिछले पंखे से कटकर यूकाडा के ऑफिसर की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अधिकारी का सिर हेलीकॉप्टर के पिछले पंखे की चपेट में आ गया था। जिस वक्त अधिकारी हेलीकॉप्टर से उतरे तो हेलीकाप्टर बंद नहीं हुआ था और ये अधिकारी उतरते हुए थोड़ा पीछे हुए और हादसे का शिकार हो गए। आज दोपहर ‘यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु किस्ट्रेल एवियशन के हेली से गए थे। केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आने पर उनकी मृत्यु हो गयी। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर से यह दुर्घटना हुई है।