देहरादून। देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने आज “गोरखपुर चौक, बनियावाला- प्रेमनगर” स्थित “लिटिल स्टार्स अकेडमी” के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया व आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के सर्वांगीण विकास और समाज निर्माण में शिक्षा, शिक्षकों एवं शिक्षण संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आत्मीय स्वागत सामान के लिए मेयर ने सभी का आभार भी व्यक्त किया।