( सरकार का उद्देश्य अधिकतम लोगो की मदद करना : बंशीधर तिवारी महानिदेशक सूचना/सदस्य सचिव)
देहरादून, 29 दिसंबर – पत्रकार कल्याण कोष/ मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन सम्मान योजना समिति की बैठक सूचना भवन उत्तराखंड में आहूत हुई। बैठक की अध्यक्षता महानिदेशक सूचना एवं सदस्य सचिव बंशीधर तिवारी ने की। सूचना विभाग की ओर से आशीष त्रिपाठी अपर निदेशक,मनोज श्रीवास्तव उप निदेशक,श्रीमती शशि सिंह वरिष्ठ वित्त अधिकारी,भरत कुमार,सेक्शन ऑफिसर आदि उपस्थित हुए।गैर सरकारी सदस्य के रूप में डॉ डीडी मित्तल, डॉ बीडी शर्मा एवं श्रीमती निशा रस्तोगी तथा दिनेश जोशी उपस्थित हुए। सभी सदस्यों को अवगत कराया गया कि वर्तमान में कॉरपस फंड में मूलधन 7 करोड़ के अलावा अर्जित ब्याज के रूप में 24 लाख की धनराशि है तथा 1 करोड़ 25 लाख की फिक्स डिपोजिट है।उक्त धनराशि से ही पत्रकार एवं मृतक आश्रितों को एकमुश्त धनराशि दी जाती है एवम वर्तमान में 15 पत्रकारों को 8 हजार रूपया प्रति माह की पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।
आज की बैठक में पत्रकार कल्याण कोष,कार्पस फंड के अंतर्गत आर्थिक सहायता हेतु कुल 6 प्रकरण प्राप्त हुए,तथा मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत कूल 7 प्रकरण प्राप्त हुए,तथा 4 प्रकरण पूर्व लंबित थे।समिति द्वारा सभी सदस्यों की राय से सम्यक विचारोपरांत सभी प्रकरण यथोचित निस्तारित किए। अंत में समिति के सदस्य डॉ.डीडी मित्तल ने अध्यक्ष महोदय के समक्ष दो प्रकरण रखे,जिसमें एक प्रकरण नियमावली में सदस्यों के लिए देय यात्रा भत्ता आदि की अनुमन्यता से सम्बन्धित था वहीं दूसरा कॉर्पस फंड में प्रतिवर्ष कम से कम एक करोड़ की धनराशि डाले जाने का प्रावधान संबधी है,इससे अधिक लोगो की मदद करने का रास्ता प्रशस्त होगा।