देहरादून। खुडबुडा वाल्मीकि सामुदायिक भवन देहरादून में राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के युवा मोर्चा अध्यक्ष राजीव राजौरी की अध्यक्षता तथा बैठक के संयोजक अनिल खजवाल प्रदेश महामंत्री के संचालन में बैठक आयोजित थी। बैठक में समाज की समस्याओं पर चर्चा हुई तथा आगामी 23 मार्च को मोर्चा के 28 वें स्थापना दिवस समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया। स्थापना दिवस समारोह में नवनिर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल तथा नवनिर्वाचित पार्षदगण का अभिनंदन करने का भी सर्व सम्मति से निर्णय हुआ।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना पूर्व अध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग ने अपने संबोधन में मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं का निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। नवनिर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल की ऐतिहासिक जीत तथा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष विशाल कुमार पार्षद तथा अन्य वाल्मीकि पार्षदों की विजय तथा भाजपा बोर्ड गठित होने को ऐतिहासिक विजय बताया तथा अपनी सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 23 मार्च को सभी का अभिनंदन किया जाएगा।
भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि वाल्मीकि समाज और सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को भी अतिथियों के सम्मुख समाधान हेतु रखा जाएगा, वर्षों से कार्यरत मोहल्ला स्वच्छता समिति, नाला गैंग, रात्रिकालीन, आउटसोर्स सफाई कर्मियों के नियमितीकरण किए जाने, तथा सफाई कर्मियों की नई भर्ती सीधे निगम के माध्यम से कराए जाने तथा सफाई कर्मियों को सीधे खाता खोलकर उनके खातों में वेतन दिलाए जाने तथा अनुसूचित जाति आरक्षण में सुप्रीम कोर्ट के 1 अगस्त 2024 के आदेश को उत्तराखंड में लागू कराए जाने तथा वाल्मीकि समाज और अति दलित जातियों को पृथक आरक्षण लागू किए जाने, सभी विभागों में सफाई करने में ठेकेदारी प्रथा समाप्त किए जाने, नगर निगम में कंपनियों में कार्यरत डोर टू डोर सफाई कर्मी यो सुपरवाइजर एवं वाहन चालकों को प्रत्येक माह प्रथम सप्ताह में वेतन दिए जाने ईपीएफ और ईएस आई आदि सुविधाएं दिलाई जाने, सभी विभागों में कार्यरत आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी किए जाने की पुरजोर मांग की जाएगी तथा सफाई कर्मचारियों के हित में सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड और अनुसूचित जाति आयोग शीघ्र गठित किया जाए ताकि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान संभव हो सके तथा अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को राहत मिल सके।
श्री मकवाना ने कहा कि मोर्चा परिवार से उत्तराखंड तथा अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के सामाजिक और श्रमिक नेता जुड़ रहे हैं और अधिक मेहनत करके समाज को संगठित करने का मोर्चा के सभी पदाधिकारी से आह्वान किया। बैठक में मोर्चा का विस्तार करते हुए युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर इंद्रेश नगर से मनोज खैरवाल, खुडबुडा से संदीप चौहान को युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र केसला, विशाल कुमार पार्षद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार घाघट प्रदेश उपाध्यक्ष में मीडिया प्रभारी, श्रीमती अनिका छेत्री, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा अनिल खजवाल, मनोज खैरवाल प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सनी कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश वाल्मीकि प्रदेश मंत्री श्याम सिंह प्रधान शिवाजी मार्ग, डिंपल खजवाल आदि ने संबोधित किया। बैठक में क्षेत्र के अनेकों लोग मौजूद रहे।