देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशानुसार राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा कुल 950 छात्रों का चयन किया गया।
मेले का उद्घाटन तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को रोजगार देने वाले बनना चाहिए, जिससे कि वह अपने साथ-साथ अन्य छात्रों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकें। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए स्टार्टअप आदि योजनाओं को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।