देहरादून – नाडा,कोटपुतली में विगत 22 मई 2023 से 108 कुण्डी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है ,इस यज्ञ में आज पास के लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है,अनेक साधक ऋषि एवम महा मंडलेशर ने भी भाग लिया।
ज्ञात हो कि यह स्थान तीन पहाड़ियों के मध्य है जो बहुत ही रमणीक है,यही पर प्राचीन मंदिर के साथ तालाब है जिसमे रैन वाटर एकत्रित होता है जिसे आसपास की मवेशी गोधन पानी पीती है। यहीं गोशाला भी है जिसमे दो सो गाये रहती है,30 मई को पूर्णाहुति है।आसपास के सभी लोग बड़चढ़ कर भाग ले रहे है,भंडारे के साथ रामकथा का भी आनंद ले रहे है।इस स्थान पर एक यात्री निवास ,धर्मशाला का निर्माण की योजना भी हैं,यह आनेवाले समय में रात्रि निवास के लिए होगी। यह स्थान जल्दी ही एक टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित हो रहा है।