बालासोर – ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप), बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में भिड़ गई। हादसे के बाद 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि कई ट्रेनों का रास्ता बदला गया है।
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (02 जून) की रात दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी आपस में भीड़ गई। ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। सूत्रों के मुताबिक, कुल 15 बोगी बेपटरी हुए हैं, जिसमें 50 लोगों के मारे जाने और 350 के घायल होने की आशंका है। कई के फंसे होने की आशंका है। हादसा शाम करीब 7.20 बजे बताया जा रहा है, जब ट्रेन कोलकाता के पास शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल स्टेशन जा रही थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद उन ट्रेनों की सूची भी जारी की गई है, जिन्हें अब या तो डायवर्ट कर दिया गया है या फिर कैंसिल कर दिया गया है।
सीएम धामी ने जताया शोक
इस दुखद घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी लोग दिवंगत हुए हैं मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं साथ ही परिवार जनों को इस दुख की घड़ी में सहने शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।