मुंबई – एक दर्जन से ज्यादा तेलुगु फिल्मों को काम कर चुके विक्रमजीत विर्क की तेलुगू भाषा में बनी फिल्म ‘एजेंट’ अप्रैल में रिलीज हुई और अब इस हफ्ते अभिनेता की एक पंजाबी फिल्म ‘मौड़’ रिलीज होने जा रही है।विक्रमजीत पंजाबी भाषा में दुनिया भर में रिलीज होने जा रही फिल्म ‘मौड़’ में चौधरी अहमद डोगर की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म ब्रिटिश सरकार की निर्दयता और दोहरी सत्ता के खिलाफ पंजाब के संघर्ष की याद दिलाएगी। यह मूल रूप से पंजाबी भाषा में बनी काफी महंगे बजट की फिल्म बताई जा रही है।
फिल्म ‘मौड़’ में विक्रमजीत वर्क ने चौधरी अहमद डोगर का किरदार की भूमिका निभाई है । वह कहते हैं, ‘इस किरदार ने मुझे काफी प्रभावित किया है। मैंने इस किरदार को निभाने से पहले काफी तैयारी की है ताकि इस भूमिका को सही से निभा सकूं। एक कलाकार के तौर पर मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि किरदार को ऐसे जिया जाए ताकि दर्शक उसे पसंद करें। अब तक मैंने पंजाबी फिल्मों में जितने भी किरदार निभाए हैं, उन सभी किरदारों में चौधरी अहमद डोगर का किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है।’इस फिल्म में विक्रमजीत विर्क के अलावा एमी विर्क और देव खरौद की मुख्य भूमिकाएं है। यह फिल्म 9 जून 2023 को रिलीज होगी।