देहरादून – वर्तमान समय में प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में अत्यधिक वाहनों का आवागमन हो रहा है। जनपद रुद्रप्रयाग में प्रचलित श्री केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में सोनप्रयाग व सीतापुर स्थित पार्किंगें वर्तमान समय में प्रतिदिवस वाहनों से भर जा रही हैं। इन पार्किगों में वाहन न्यूनतम 3 दिन के लिए पार्क रहता है। जैसे कि यात्री वाहन यहाँ पहुंचा, उस दिन यात्री सोनप्रयाग या गौरीकुण्ड में ही रात्रि प्रवास करेंगे, अगले दिवस केदारनाथ पैदल या पालकी या घोड़े खच्चर के सहारे पहुंचेंगे। फिर तीसरे दिन वापस आयेंगे और अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे। यह चक्रीय क्रम प्रतिदिवस चलता रहता है। वर्तमान समय के अनुसार मल्टीपर्पज पार्किंग सोनप्रयाग की क्षमता लगभग 300 बड़े व छोटे वाहनों की तथा लगभग 150 दुपहिया वाहनों की है।
सोनप्रयाग स्थित पार्किंग की क्षमता लगभग 200 व सीतापुर पार्किंग की क्षमता लगभग 300 वाहनों की है। ऐसे में सोनप्रयाग व सीतापुर में वाहनों का दबाव बढ़ने पर पुलिस के स्तर से वाहनों को नियंत्रित ढंग से आगे भेजा जा रहा है। परन्तु विगत दिनों से देखा जा रहा था कि वाहनों के एक्जिट में दिक्कतें आ रही थी, इसका मुख्य कारण यह था कि सीतापुर व आसपास के क्षेत्रों में होटलों के बाहर दोनों तरफ वाहनों को अनियंत्रित ढंग से खड़ा किया जा रहा था, जिससे कि यातायात बाधित हो रहा था। इन वाहनों को हटवाये जाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक यातायात रुद्रप्रयाग हर्षवर्द्धनी सुमन के नेतृत्व में यातायात पुलिस रूद्रप्रयाग द्वारा 02 दिवसीय अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत इन अनधिकृत तरीके से खड़े चौपहिया व दुपहिया वाहनों को न केवल इन स्थानों से हटवाया गया बल्कि यातायात नियमों के उल्लंघन में चालानी कार्यवाही भी की गयी है। इस कार्य को किये जाने में स्थानीय स्तर पर सीतापुर होटल एसोशिएशन के अध्यक्ष सहित अन्य स्थानीय लोगों का भी सहोगात्मक योगदान रहा है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की सभी से अपील है कि जनपद में आ रहे श्रद्धालुओं एवं स्वयं के लिए प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस का सहयोग प्रदान करें।