शिमला – हिमाचल में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। लोगों को राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमावन है। वहीं 26 अगस्त के बाद प्रदेश को बारिश से राहत मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर लगातार जारी है। विभिन्न जिलों में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। लोगों को राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।