जयपुर – भजन लाल शर्मा राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। शपथ लेने के बाद सीएम भजन लाल ने कहा- मैं भावुक और नतमस्तक हूं। राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ, समृद्ध, और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हमारे लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का संकल्प सर्वोपरि है।शपथ ग्रहण समारोह के बाद भजनलाल शर्मा सचिवायल पहुंचे और पूजा-पाठ के साथ मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।