नई दिल्ली – ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक भारत के तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर है। सुबह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में ओमान के सुल्तान का औपचारिक रूप से स्वागत किया गया। सुल्तान हैथम बिन तारिक के भारत दौरे पर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओमान के सुल्तान के बीच हुए वार्ता का संक्षिप्त विवरण दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान के सुल्तान से बातचीत की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच सुरक्षा, रक्षा, व्यापार और अर्धव्यवस्था पर द्विपक्षीय वार्ता हुई। ओमान के सुल्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक दिन बताया है। उन्होंने कहा, ’26 साल बाद ओमान के सुल्तान ने भारत का दौरा किया, यह दोनों देशों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। मैं पूरे भारतवासियों की तरफ से उनका स्वागत करता हूं।’