जयपुर – राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को सुबह-सुबह जयपुर में मॉर्निंग वॉक करते नजर आए। उन्होंने लोगों से मुलाकात की। उनके बीच बैठकर चाय पी, नववर्ष की शुभकामनाएं दी और सेल्फी भी खिंचवाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान की चर्चा करते नजर आए। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने 2023 के आखिरी मन की बात कार्यक्रम में फिट इंडिया की चर्चा की थी। इसके बाद ही भजनलाल शर्मा मंगलवार को सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मॉर्निंग वॉक की सूचना पाकर कई पार्षद भी सिटी पार्क पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पार्षदों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने वार्ड में विकास कार्यों के साथ-साथ उनकी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। हर महीने समीक्षा करने और कमियों को दूर करने को भी कहा। स्थानीय लोगों से विकास कार्यों पर फीडबैक लेने के निर्देश भी दिए।