कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से भारतीय विदेश सेवा के निदेशक स्तर के अधिकारियों ने की शिष्टाचार भेंट

देहरादून – भारतीय विदेश सेवा के निदेशक स्तर के अधिकारियों ने की कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से शिष्टाचार भेंट। निदेशक स्तर के भारतीय विदेश सेवा के तीन अधिकारियों ने अपने मध्य कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम (Mid Career Training Programme) श्रृंखला में राज्य अटैचमेन्ट के तहत उत्तराखण्ड  राज्य में अधिकारियों व मंत्रीगण से शिष्टाचार भेंट के क्रम में वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल से मिलकर मार्ग-दर्शन प्राप्त किया। विदेश सेवा से ताल्लुक रखने वाले अधिकारीगण मदन कुमार घिल्डियाल, भाष्कर भट्ट व महेन्द्र पतियाल ने इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस प्रक्रिया का मुख्य अभिप्रायः राज्य में शासन के विभिन्न पहलूओं पर प्रकाश डालना एवं राज्य की बुनियादी जरूरतों यथा आर्थिक, सामाजिक जरूरतों तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा, वित्तीय-पोषण के साथ जिला व ग्राम स्तरीय प्रबन्धन व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करना है इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने राज्य के विभिन्न उभरते क्षेत्रों में विदेश सेवा के अधिकारियों को योगदान की अपेक्षा की गयी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विदेश सेवा के अधिकारियों को होली की शुभकामनाऐं देते हुए राज्य एवं देशहित में निरंतर प्रयासरत रहने की अपील की गई ।

,

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *