जयपुर – जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में गुरुवार सुबह गैस सिलेंडर की आग की चपेट में आकर पूरा परिवार खत्म हो गया। किराए के कमरे में रहने वाला ये पांच लोगों का परिवार गैस सिलेंडर में आग लगने से जिंदा जल गया। घटना जेशल्या गांव में सुबह सात बजे का बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाकर शवों को विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को कांवटीया हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। हादसे की जानकारी होने पर सीएम भजनलाल ने दुख जताया है।
जानकारी के अनुसार ये परिवार बिहार का रहने वाला था। जयपुर में रहकर यहां काम करता था। परिवार में पति-पत्नी और तीन बच्चे थे। पूरा परिवार आग की चपेट में आकर खत्म हो गया। हादसे में राजेश (26) उसकी पत्नी रूबी (24), इशू (3) दिलकश (2) और एक साल के बच्चे की मौत हुई है। पड़ोसी ने बताया कि परिवार मधुबनी बिहार का रहने वाला है। यहां किराए पर रहता था। अचानक लगी आग ने पांच जनों को चपेट में ले लिया। आग से बचने के लिए सभी कमरे के कोने में घुसकर बैठ गए, लेकिन बच नहीं पाए। पड़ोसियों की सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे पुलिस ने फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस आग लगने के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।