गुवाहाटी – पूर्वोत्तर के राज्य असम में शुक्रवार शाम को करीब 6.15 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। असम में इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गई है। किसी भी तरह की जानमाल के नुकासन की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र म्यांमार में था, जिसका भौगोलिक निर्देशांक 26.53 अक्षांश और 96.77 देशांतर था। भूकंपीय गतिविधि 62 किमी की गहराई पर थी।