नई दिल्ली – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें दिल्ली की उत्पाद शुल्क नीति अनियमितता मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी गई थी।आम आदमी पार्टी (AAP) ने हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने और कोर्ट के फैसले खिलाफ के खिलाफ बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। बीते मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल को ईडी की गिरफ्तारी की चुनौती देने वाली याचिका को सुनवाई करते हुए तथ्यों के आधार पर खारिज कर दिया था और केजरीवाल की गिरफ्तारी को वैध करार दिया था।